भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने लॉन्च किए ईद-उल-फितर विशेष ७८६ और ५९९ कॉम्बो वाउचर
क्या बीएसएनल ने हिन्दुआें के त्यौहाराें पर कभी एेसे आॅफर्स निकाले हुए सुना है ? – सम्पादक, हिन्दूजागृति

बीएसएनएल ने ईद-उल-फितर के अवसर पर दो नए कॉम्बो वाउचर लाए हैं। इसके अलावा दूसरे टॉप अप वाउचर्स पर भी ज्यादा टॉकटाइम दिया जा रहा है। बीएसएनएल ने एक ७८६ रुपये का कॉम्बो वाउचर पेश किया है। इसमें उपभोक्ताआें को ७८६ रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके अलावा ९० दिन तक उपयोग करने के लिए ३ जीबी डेटा भी मिलेगा। वहीं दूसरा वाउचर ५९९ रुपये का है। इसमें ७८६ रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। ५९९ रुपये के वाउचर को रिचार्ज कराने के बाद ५०७ रुपये का बेलेंस मैन अकाउंट मे आएगा, वहीं अलग से २७९ रुपये का बेलेंस मिलेगा जिसकी वैधता ३० दिन होगी। इसके अलावा इसमें १० संदेश भी मिलेंगे इनकी वैधता भी ३० दिन ही होगी। यह ऑफर केवल ३० जून तक है।
रमजान में वोडाफोन इंडिया ने भी नया प्लान जारी किया था जिसकी कीमत ७८६ रुपये है। इस प्लान में कंपनी २५जीबी ४जी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। ३,००० मिनट मिलेंगे।
स्त्रोत : जनसत्ता
Related Tags
राष्ट्रीयRelated News
- ‘समझौता ब्लास्ट’ का सच – हिन्दू आतंकवाद का झुठ फैलाने के लिए पाकिस्तानीयों को बचाया, हिन्दुआें को फंसाया
- जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ का प्रयास कर रहे २ आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया
- पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले वहीं चले जाएं – सैय्यद गयारूल हसन रिजवी, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
- हिन्दू आतंकी नहीं होता – हरियाणा के मंत्री अनिल विज
- ‘आप’ को २ करोड रूपये का दान देनेवाली चार कंपनियों पर काले धन को वैध बनाना का आ
0 Comments